enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जंगल गए दम्पति पर भालूओं ने किया हमला.......

जंगल गए दम्पति पर भालूओं ने किया हमला.......

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- गुरुवार को 11 बजे दिन गैवटा निवासी बुध्दसेन पनिका पिता महिपाल पनिका जो कि अपने पत्नी शांति पनिका के साथ जंगल की ओर बारिश में मिलने वाली जंगली सब्जी *पूटू, प्यूरी, खुखडी,* को लेने जंगल गए हुए थे, जहां भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। बुध्दसेन की पत्नी के बतायें मुताबिक जंगल में दो भालू आपस में लड रहे थे, उसी बीच हम दोनों पति पत्नी जंगल में पहुंच गए हम दोनों लोगों को देख दोनों भालूओं ने पहले पति के ऊपर हमला कर किया और जब उसके द्वारा पति को भालूओं से छुड़ाने का प्रयास किया गया तो, दोनों भालूओं ने मुझ पर हमला कर दिया, फिर मेरे पति ने दोनों भालूओं से मुझे छुडाया, जिसके बाद मै और मेरे पति करीब 3 किलोमीटर पैदल ही आयी जिसके बाद घाटी टोला नमक गांव पडा जहां एक परिचित आदमी मिले जिसके बाद परिवार के सदस्यों को फोन लगाया गया और फिर परिवार बालों ने वन विभाग बालों को जानकारी दी गई, जिसके बाद तुंरत वन विभाग बालों ने वन विभाग के वाहन के द्वारा पति, पत्नी दोनों लोगों प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भुईमाड ले जाया गया जिससे बाद उपचार हुआ और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशमी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां ले जाने के लिए एम्बुलेंस का करीब 5 घंटों तक इंतजार करते रहे, फोन लगाते रहे लेकिन एम्बुलेंस नसीब नहीं हुआ, और इतना ही नहीं खबर लिखे जाने तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी, जिसके बाद पर्सनल वाहन बुक ले जाना पडा* आपको बता दें कि प्रशामिक स्वास्थ्य केन्द्र भुईमाड के कैम्पस मे एक एम्बुलेंस दो सालों से ज्यादा दिनों से खाडी हैं, जो कि धौहनी बिधानसभा के वर्तमान बिधायक कुंवर सिंह टेकाम दे द्वारा बिधायक निधि से एम्बुलेंस भुईमाड क्षेत्र के प्रदान की गई थी, लेकिन अब वो भी खाडी हैं। पार्क परिक्षेत्र मोहन कोर एरिया संजय टाइगर रिजर्व सीधी के वीट सोनगढ का मामला।

Share:

Leave a Comment