enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विंध्य के दम व सिंधिया के साथ से है सरकार..... राजेन्द्र शुक्ला

विंध्य के दम व सिंधिया के साथ से है सरकार..... राजेन्द्र शुक्ला

सीधी (ईन्यूज एमपी)- वर्तमान सरकार विंध्य के दम पर व सिंधिया के साथ कि बदौलत बनी है, विंध्य कि उपेक्षा कोई नहीं कर सकता,रही बात मंत्री पद कि तो भाजपा में संत्ता पक्ष का विधायक किसी मंत्री से कम नहीं है, उक्त बातें पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

बता दें कि सीधी जिले के चुरहट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री ने बताया कि कल 10 जुलाई को रीवा के गुढ़ में बन कर तैयार हो चुके सोलर पावर प्लांट का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है,कोरोनो काल के कारण कार्यक्रम को आनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम सम्बोधित करेंगे और इस सोलर पावर प्लांट के कारण रीवा का नाम अमेरिका में भी उभर कर सामने आया है।

मंत्रीमंडल विस्तार के बारे में सवाल पर पूर्व मंत्री द्वारा अपनी पार्टी का पक्ष लेते हुए कहा गया कि वर्तमान सरकार विंध्य के दम व सिंधिया के साथ की बदौलत है और ऐसे में विंध्य कि उपेक्षा कोई नहीं कर सकता रही बात मंत्री पद कि तो भाजपा का विधायक किसी मंत्री से कम नहीं है,कोई भी विकास कार्य मंत्री पद कि वजह से नहीं रुक सकता। विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति कि आवश्यकता है न कि पद कि... समूचे विंध्य क्षेत्र सीधी और सिंगरौली जिले में जब जब कांग्रेस की सरकार रही है तब तब सीधी को मंत्री पद की सौगात दी गई लेकिन बीजेपी ने नजर अंदाज किया है और एक खास तबके को ढाई अंक में सीमित रखा है ...के जबाब में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसका जबाब सिर्फ और सिर्फ " सबका साथ सबका विकास " वताते हुये कहा कि हम सब बीजेपी विधायक मंत्री हैं ।

पूर्व कांग्रेस सरकार परनिशाना साधते हुए और पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में विकास की गति रूक गई थी सरकार के मंत्री मुख्यमंत्री से बात तक नही कर पाते थे निरंकुश शासन व अपनों की अनदेखी के कारण सरकार का पतन हुआ है इसके कारण भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला है। प्रदेश में पहले इस तरह के हालात नहीं बने थे इसलिए किसी को मंत्री पद कि दौड़ में शामिल ही नहीं होना चाहिए। रही बात विधानसभा अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने के जबाब में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने काल्पनिक करार दिया है ।
एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कोष्टा पंहुचे श्री शुक्ल के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजेश मिश्र , बीजेपी नेता ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र , पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष के के तिवारी, गिरीश द्विवेदी , शत्रुघ्न तिवारी , सुधीर शुक्ल , संजय सिंह , ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री , अम्बुज पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment