enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : 115 की सैम्पलिंग धधक रहा करुणा का दिल , डॉक्टर हुये होम कोरन्टाइन.....

सीधी : 115 की सैम्पलिंग धधक रहा करुणा का दिल , डॉक्टर हुये होम कोरन्टाइन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर अब अंकुश रहेगा , कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा इस वैश्विक महामारी में सख्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करें । कलेक्टर कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी एक्सन मूड पर हैं ।

बता दें कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर कोर्ट में पदस्थ कोर्ट टाइपिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उसके एक अन्य साथी को कोरेंटाइन किया गया है जबकि कलेक्ट्रेट में कैंप लगाकर एडीएम, एसडीएम सहित करीब 115 कर्मचारियों की सेंपलिंग की गई है और एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय करुणा भवन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर शतर्क कर दिया गया है, केवल कर्मचारी या उससे संबंधित लोगों को ही जांच के बाद करुणा भवन में प्रवेश दिया जाएगा वही सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई है कि एक कोरोना पाज़िटिव मरीज डॉक्टर के पी गुप्ता के संपर्क में भी आया था, जिसके बाद डॉक्टर के पी गुप्ता तीन दिनों से होम क्वारेंटाइन हो गए हैं।

Share:

Leave a Comment