सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में अब तक 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 18 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं वही दो का इलाज जारी है जिले में 201 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी लंबित है जबकि 5804 मरीज होम क्वारेंटाइन किए गए हैं वही 97 संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए हैं। बता दें कि शुरुआती दौर में कोरोना से मुक्त रहे सीधी जिले में धीरे धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 पहुंच चुकी है, जिसमें से ज्यादातर मरीज बाहर से आए हुए हैं या फिर उनके रिश्तेदार हैं जिन्हें संक्रमण बाहर से आए लोगों द्वारा हुआ है जिले में अब तक कोरोना से 18 लोग जंग जीत कर अपने घरों की ओर जा चुके हैं वही हाल ही में दिल्ली से आए हुए सेमरिया के पुरुषोत्तम गढ़ व सिहावल के शरदा से एक एक व्यक्ति जिला चिकित्सालय में आइसोलेट किए गए हैं, बात करें जिलेभर की तो 5804 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है जबकि 97 संस्थागत रूप से क्वारेंटाइन किए गए हैं। जिले से अभी 201 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट लैब में लंबित पड़ी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।