सीधी (ईन्यूज एमपी) जिले में एक बार फिर टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है अभी तक जिले के विभिन्न ग्रामों में टिड्डी दल का आतंक था वही आज टिड्डी दल ने शहर का रुख किया है जिले में जगह जगह चिड़ियों ने डेरा जमा लिया है सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की छत से टिड्डी दल गुजरा है जहां कोटहा व आसपास के लोगों द्वारा शंख व ताली थाली से टिड्डियों को भगाने की कोशिश की है लेकिन मौके पर कृषि विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंच पाई है । बता दें कि एक बार शहर में दस्तक देने के बाद टिड्डी दल जिले के कई गांवों में दहशत मचा चुका है , आज मझौली बेल्ट के परसिली के जंगलों से गुजरते हुए सेमरिया , बढौरा , तेंदुआ अमरवाह सोनवर्षा पनवार होते हुये एक बार फिर टिड्डी दल ने शहर की ओर रुख किया है जहां शहर के अलग-अलग जगहों पर टिड्डी दल के गुजरने की सूचना मिल रही है वही सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के छत पर फुर फुराते हुये भी देखा गया है । बहर हाल लोग अपने-अपने तरीकों से इसे भगाने में लगे हुए हैं देखना है की प्रशासनिक अमला लोगों की मदद को आगे आता है या नहीं ...?