enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : हाई अलर्ट जोन पंहुचे कलेक्टर एसपी , बाजार सहित एरिया सीज होने के आसार ....

सीधी : हाई अलर्ट जोन पंहुचे कलेक्टर एसपी , बाजार सहित एरिया सीज होने के आसार ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना को मात देकर राहत कि सांस ले रहे सीधी में एक बार फिर उथल-पुथल का माहौल बन रहा है, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अमले के सामने फिर से नई चुनौती आ खड़ी हुई है,और इसके कारण काफी कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।जी हां दिल्ली से वापस आए सेमरिया के पुरुषोत्तमगढ़ निवासी व्यक्ति के कोरोना पाज़िटिव आने के बाद प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड़ पर आ गया है,पोरुषोत्तमगढ़ को जहां कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है वहीं आज कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी व एसपी आर एस बेलवंसी ने कंटेनमेंट एरिया पुरुषोत्तम गढ़ का निरीक्षण किया गया।

बता दें कि कलेक्टर व एसपी ने आज निरीक्षण के दौरान कई संम्भावनाओ पर विचार किया है और आने वाले समय में काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।सूत्रों कि माने तो पाज़िटिव मिले मरीज का संपर्क उसके परिजनों के अतिरिक्त अन्य कई लोगों से भी हुआ है यहां तक कि सेमरिया में संचालित लोकल क्लीनिक संचालक भी इससे अछूते नही है,और यदि गौर किया जाए तो सेमरिया बाजार भले ही छोटा है मगर आसपास के करीब 15 से 20 गांवों के लोग इससे जुड़े हुए है और अपनी जरूरतों के लिए यहां पहुंचते हैं,छोटा होने के बावजूद यदि गौर करें तो देवनाढ से लेकर चदरेह के बीच यही एक ऐसा केंद्र बिंदु है जहां से लोग ज्यादातर जुड़े हुए हैं और ऐसे में कोरोना संक्रमित के पाए जाने व उसकी ट्रैवल हिस्ट्री जांचने के बाद आसार हैं कि सेमरिया बाजार के समय पर नियंत्रण लगाया जा सकता है और हफ्तेभर खुलने वाले बाजार को कुछ दिनों तक सीमित किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment