enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में फिर जगा कोरोना, एक हुआ आइसोलेट,एक का होगा आज अंतिम संस्कार....

सीधी में फिर जगा कोरोना, एक हुआ आइसोलेट,एक का होगा आज अंतिम संस्कार....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- चेन्नई से सीधी आ रहे एक दिहाड़ी मजदूर की रास्ते में मौत हो गई है , जबकि एक अन्य और कोरोना पाजिटिव निकला है । कोरोना से एवं कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो चुके सीधी जिले में एक बार फिर कोरोना पाज़िटिव मरीजों कि दस्तक हो चुकी है, दिल्ली से आए व्यक्ति कि रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद परिवार के आधा दर्जन लोगों को सेमरिया में क्वारेटाइन किया गया है, साथ ही गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।वही चेन्नई से बस में सीधी आ रहे एक दिहाड़ी मजदूर कि रास्ते में मौत के बाद बस में सवार सभी 33 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है,जबकि मृतक का आज प्रशासन कि देखरेख में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

CMHO डॉ बी एल मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमरिया पुलिस चौकी अंतर्गत पुरुषोत्तमगढ़ निवासी एक युवक दिल्ली से वापस आया था जिसकी कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद मरीज को आइसोलेट किया गया है साथ ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को सेमरिया में क्वारेटाइन किया गया है जबकि पुरुषोत्तमगढ़ को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। एक अन्य मामले में चेन्नई व तमिलनाडू से श्रमिकों को लेकर आ रही बस में एक दिहाड़ी मजदूर कि मौत हो गई है जिसकी मौत कोरोना से संम्भावित मानकर बस के 33 अन्य लोगों को एहतियातन कोरेंटाइन कर दिया गया है,जबकि मृतक का आज रीति रिवाज से हटकर प्रशासन कि देखरेख में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment