सीधी (ईन्यूज एमपी)- सोनघड़ियाल से भटक कर गांव में घुसे मगर ने सोनघड़ियाल अभयारण्य के रेश्क्यू टीम पर हमला कर दिया जिसमें डिप्टी रेंजर जगतपाल सिंह बाल-बाल बचे हैं, फिलहाल मगर को सोन नदी के बीछी तट पर छोड़ दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनघड़ियाल अभयारण्य से भटकर एक मगर नौडिहवा गांव पहुंच गया था जिसके बाद गांव में रातभर दहशत का माहौल रहा ग्रामीणों कि सूचना पर जब रेश्क्यू दल मगर को पकड़ने पहुंचा तो मगर ने रेश्क्यू दल पर ही प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें सोनघड़ियाल अभयारण्य के डिप्टी रेंजर जगतपाल सिंह बाल-बाल बचे हैं। इसके बाद टीम ने मगर को रेश्क्यू कर सोन नदी के बीछी घाट में छोड़ दिया है। बता दें कि अक्सर बरसात के मौसम में मगर नदी से लगे गांवों में पहुंच जाते हैं और इनके पलायन कि खबरें आती रहती है, साथ ही सोन नदी से होने वाले रेत उत्खनन को भी इनके पलायन कि वजह माना जाता है,लोगों व वाहनों के लगातार आवागमन के कारण भी मगर नदी छोड़ गांवों कि ओर निकल जाते हैं जिससे कई बार आम जन व खुद मगरों को भी जान का खतरा बना रहता है।