enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोन नदी पर बढ़ा प्रशासन का पहरा,उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर ज़ीरो टालेरेंस.....

सोन नदी पर बढ़ा प्रशासन का पहरा,उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर ज़ीरो टालेरेंस.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-रीवा एवं शहडोल संभाग अंतर्गत सोन घड़ियाल क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की रणनीति पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन, कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, आईजी रीवा जोन चंचल शेखर, डीआईजी रीवा अनिल सिंह कुशवाह, शहडोल पीएस उईके, कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी, शहडोल डाॅ. सत्येंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सीधी आर. एस. बेलवंशी, सतना रियाज़ इक़बाल, शहडोल सत्येंद्र कुमार शुक्ला, संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिज़र्व अशोक कुमार सहित राजस्व, पुलिस, वन, खनिज एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सीधी, शहडोल एवं सतना जिलों के सीमा से लगे सोन घड़ियाल क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर कड़ाई से अंकुश लगाने पर चर्चा की गयी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए-
1. सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करेंगे
2. विभिन्न माध्यमों से त्वरित रूप से जानकरियाँ साझा की जायेंगी
3. नदी तक पहुँच मार्ग को खुदवाकर अवरुद्ध किया जाए
4. प्रमुख मार्गों पर चेकपोस्ट बनाकर निगरानी रखी जाए
5. सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से कड़ी चौकसी रखी जाये
6. चेकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की कड़ाई से जाँच की जाये
7. रेत के अवैधानिक व्यापार से जुड़े लोगों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए

उल्लेखनीय है कि विगत 31 मई को चुरहट में कमिश्नर रीवा संभाग एवं आईजी रीवा जोन की अध्यक्षता में हुयी संयुक्त बैठक के बाद सभी संबंधित विभागों द्वारा सीधी जिले में रेत के अवैध व्यापार पर कड़ाई से अंकुश लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही की गयी है।

सोन-घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र को 1981 में अधिसूचित किया गया है। यह क्षेत्र सोन, बनास और गोपद नदी के 209 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है तथा यह सीधी, सिंगरौली, सतना और शहडोल जिले में विस्तारित है।

आज परसिली में हुयी बैठक में सीधी, शहडोल और सतना जिले में बनास तथा सोन नदी के 23 किमी लंबे क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की रणनीति बनायी गयी है। आज से ही संयुक्त दलों द्वारा सतनी, जनकपुर, रतवार, घोघी, नौढ़िया, गोपालपुर, झिरिया, सुखाड़, कूबरी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment