सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के परसिली रेस्ट हाउस सीधी में रेत माफियाओं के खिलाफ मंथन हेतु आज अवैध रेत उत्खनन रोकने संबंधी बैठक जारी है जिसमें रीवा सम्भाग के कमिश्नर आईजी व सीधी सतना जिले के कलेक्टर, एसपी , राजस्व व सोन घड़ियाल का अमला मौजूद है । बता दें कि आज परसिली रिसोर्ट में चल रही बैठक में सतना व सीधी जिले के कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस, राजस्व, माइनिंग एवं परिवहन विभाग के आला अधिकारी सोन नदी से हो रहे लगातार अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम हेतु मंथन में लीन हैं । गौरतलब है कि पूरे रीवा संभाग में रेत का अवैध उत्खनन तीव्र गति से चल रहा है जहां सोन नदी से लगे हुए क्षेत्रों में अवैध रेत निकासी का व्यापक कारोबार फल-फूल रहा है कई बार इसे लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री तक से शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, मगर बीते कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सोन घड़ियाल के अमले से मिलकर अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, व समय-समय पर इसकी संभागीय बैठक लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाती रही है। इसके पूर्व चुरहट में कमिश्नर रीवा व आईजी रीवा द्वारा पूर्व मे बैठक की जा चुकी है। और आज जिले के परसिली रिसोर्ट में माइनिंग माफियाओं के खिलाफ रीवा कमिश्नर, आईजी व सतना व सीधी जिले के अमले द्वारा मंथन किया जा रहा है संभावना जताई जाती है कि अवैध रेत पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा। बता दें कि सीधी जिले में सोन नदी के अलावा भी गोपद नदी से रेत की अवैध निकासी मशीनों द्वारा जारी है जहां नियमों को दरकिनार कर रेत का कारोबार किया जा रहा है इन सब बातों को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि शायद इन सभी पर अंकुश लगे।