सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के दोनों उप पंजीयकों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला से उनकी मनमानी कि शिकायत कर दी है शिकायत मामले में सीधी विधायक द्वारा द्वय उप पंजियको के खिलाफ किसानों को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि जिले में पदस्थ दोनों उप पंजियको कि शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे किसानों द्वारा गुहार लगाते हुए कहा गया है कि रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन कि रजिस्ट्री के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है, दोनों उप पंजियको के अलग अलग दलाल है जो इनके लिए अवैध वसूली का कार्य करते हैं और किसानों को परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार कार्यालय में भू माफिया व दलालों का डेरा है,जो सही को गलत व गलत को सही करने का खेल निरंतर करते रहते है, दोनों उप पंजियको का संरक्षण होने के नाते कलेक्टर कि नाक के नीचे कलेक्ट्रेट भवन में किसान इनसे लुटते रहते हैं। और जिम्मेदार आला अधिकारी कान में तेल डाले बैठे हैं आखिर ऐसा क्यूं ...? वहरहाल लम्बे अर्से से भ्रष्टाचार का अखाडा़ बन चुका उप पंजियक कार्यालय में तैनात बेलगाम अधिकारियों पर अब लगाम कसी जायेगी ।