enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : गाय भैंस की मौत मामले में नपा ने साधी चुप्पी , कलेक्टर ने दी हिदायत....

सीधी : गाय भैंस की मौत मामले में नपा ने साधी चुप्पी , कलेक्टर ने दी हिदायत....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला इन दिनों आवारा पशुओं से गुलजार है, शहर में सड़को पर जगह जगह आवारा पशुओं की चहल कदमी देखी जा रही है और आऐ दिन इनकी मौते भी हो रही है कभी सड़क हादसों में तो कभी बिजली के खम्भों में उतरे करंट से और कई बार तो ये खुद भी एक्सीडेंट का कारण बनते है और आम आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ।

जी हाँ बता दे कि जिले में इन दिनों आवारा पशुओं की भरमार है कुछ तो बहार से लाकर छोड़ दिए जाते है और कुछ को उपयोग न होने पर लोग घरों से खदेड़ देते है जिनका आशियाना शहर की सड़के और दुकानों के बाहर कि जगह है,सडको पर जगह जगह इनके झुण्ड देखे जाते है जो यातायात को बाधित करते है साथ ही दुर्घटनाओ का कारण भी बनते है, और बरसात के इस मौसम में इन दिनों बिजली के खम्भों से इनकी मौत की खबरे आती रहती है, साथ ही सड़क में बने रहने के कारण ये कई बार खुद भी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है और इनकी लाश आम जनो के लिए परेशानी का सबब बनती है | जिले में बढ़ती आवारा पशुओं की संख्या को लेकर आम जनो व समाज सेवियों द्वारा शासन प्रशासन से गुहार भी लगाई गई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला पूर्व की सरकार द्वारा जगह जगह गौशाला खोलने का ऐलान किया गया और कुछ जगह खुली भी लेकिन उनकी उपयोगिता कहा तक सार्थक रही ये सर्वविदित है ।
वहरहाल सीधी शहर में सड़क हादसों और बिजली करेंट से गाय भैंस की हो रही मौत मामले में कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी कल से इन समस्याओं के प्रति नगरपालिका को ठोस कदम उठाये जाने की हिदायत दे दी है ।

Share:

Leave a Comment