सीधी (ईन्यूज एमपी)- लम्बे समय से बंद पड़ा परसिली रिसोर्ट एक बार फिर से पर्यटकों के लिए तैयार हैं और प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद दुबे द्वारा सरकार कि गाइडलाइन के मुताबिक एहतियात के तौर पर सभी सावधानियां बरती जा रही है और तो और खुद पीठ पर सेनेटाइजर मशीन का बोझ पिट्ठू मे लेकर कुली की भूमिका अदा करते हुये अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बता दें कि सरकार के आदेश के बाद करीब ढाई माह के उपरांत एक बार फिर से सभी होटलों एवं रेस्टोरेंट के साथ साथ एमपी टूरिज्म को चालू करने कि कवायद शुरू हो गई है इस बीच एमपी टूरिज्म के परसिली रिसोर्ट मझौली में भी पूरी एहतियात एवं गाइडलाइन के अनुरूप काम को गति दी जा रही है, रिसोर्ट के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद दुबे द्वारा प्रतिदिन रिसोर्ट को सेनेट्राइज किया जा रहा है,एवं कर्मचारियों को सही मार्गदर्शन भी किया जा रहा है,साथ ही पर्यटकों के खान पान,रहन सहन व सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं। रिसोर्ट के चालू होने पर मझौली एसडीएम अखिलेश सिंह द्वारा भी सभी बातों का जायजा लिया गया। इस तरह परसिली रिसोर्ट पूर्व की तरह संचालित हो चुका है और पर्यटकों का रुझान भी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है । यंहा सिर्फ आवश्यकता है कोरोना से निजात पाने पर्याप्त नियमों को फालो करने की ...अगर साबधानियां बरकरार रही और आने जाने वाले आगंतुक प्रवंधन के साथ संहयोग कायम रखेंगें तो फिर बल्ले बल्ले ...इंज्वॉय