सीधी(सचीन्द्र मिश्र)- जिले के बहरी में आयोजित उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओ कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उडाई गई जबकि बैठक में खाद्य विभाग के तीन तीन अधिकारी भी मौजूद थे,और तो और इनके द्वारा भी प्रशासन के निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक उड़ाया गया । सर्वविदित है कि वैश्विक महामारी कोरोना ने आम जीवन व सभी के रहन सहन को बदल कर रख दिया है,शासन प्रशासन को कई कड़े नियम लागू करने पड़े व उनके पालन हेतु सख्ती बरतनी पड़ी लेकिन जिले में पदस्थ फूड विभाग की तिकड़ी शायद इन सब बातों से अनजान है या फिर नियमो की अनदेखी के आदी है तभी तो सेल्स मैनो की बैठक में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली कि बिना फेस मास्क व उचित दूरी के भारी संख्या में सेल्स मैनो का झुण्ड बैठा हुआ है और हद तो तब हो गई कि फूड विभाग के तीन तीन जिम्मेदार अधिकारी भी इन्ही कि तर्ज पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आपस में गठजोड़ करते दिखे| बतादे कि जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा आदेश जारी कर स्पष्ठ निर्देश दिए गए है कि , बिना फेस मास्क के सार्वजानिक जगहों पर नही निकला जा सकता व फेस मास्क लगाना अनिवार्य है फिर चाहे वो कार्यक्षेत्र हो या दफ्तर, लेकिन फूड विभाग के इन तीन अधिकारियो की तिकड़ी ने शायद कलेक्टर का आदेश नहीं पढ़ा या फिर इन्हे विशेष छूट का प्रावधान है, तभी तो जहां किसी एक अधिकारी अजीत सिंह का कार्य क्षेत्र है वहा तीनो अजीत सिंह, दल प्रताप सिंह पैगाम व ललित मेहरा कैसे और क्यू मौजूद है वो भी नियमो कि धज्जियां उड़ाते हुए | तस्वीरे बयां कर रही है कि बीते दिनों बहरी में कैसे नियमो कि अनदेखी हुई है और शासन के निर्देशों का गला घोटा जा रहा है यह तो महज एक तस्वीर है लेकिन यह तस्वीर यह बता रही है कि जिले के अधिकारी कर्मचारी कितने सजग है एक ओर जब पूरा प्रशासनिक अमला कोरोना से जंग के लिए लड़ रहा है तब इस तरह के चंद अधिकारी नियमो को धता बताकर सभी के जीवन को संकट में डाल रहे है । उचित होगा कि कलेक्टर ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें ।