सीधी(ईन्यूज एमपी)- भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे अन्य महानगरों में सीधी जिले के छात्र जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, उनके लिए खुशी का पल तब था जब उनके परीक्षा का सेंटर सीधी जिले में हो गया। इंजीनियरिंग छात्रों के लिए यह सुखद पल सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला की अभिनव पहल से संभव हो सका है। ज्ञात हो कि सेमरिया मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान द्वारा सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के समक्ष यह बात रखी गई सीधी के हजारों ऐसे छात्र जो प्रदेश के अन्य जिलों में महानगरों में पढ़ाई कर रहे थे, कोरोना संकट के कारण उन्हें गृह ग्राम वापस आना पड़ा, लेकिन निर्धारित परीक्षा के टाइम टेबल के आधार पर उनका सेंटर बड़े-बड़े महानगरों में कर दिया गया जहां जाना संभव नहीं था। जिस बात को गंभीरता से लेते हुए सीधी विधायक द्वारा भोपाल में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की गई जिस पर तत्काल ही आदेश किया गया कि अन्य महानगरों में पढ़ रहे छात्रों का परीक्षा सेंटर सीधी में किया जाए, जैसे ही यह आदेश जिले में आया तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा, हजारो छात्रों ने सीधी विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला जी के प्रति आभार ज्ञापित किया है। वास्तव में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उचित कदम उठाया है।