सीधी (ईन्यूज एमपी) बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा आज जिला चिकित्सालय स्थित जिला क्षय केन्द्र में कोरोना टेस्ट ईकाई ट्रू नाट का शुभारंभ किया गया है इसके साथ ही आज से जिले में कोरोना टेस्ट कि शुरुआत हो गई है। बता दें कि अब तक कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए पड़ोसी जिले रीवा या जबलपुर भेजना पड़ता था और इस प्रक्रिया में समय अधिक लगता था व मरीजों कि रिपोर्ट आने में कई बार विलंब हो जाता था, लेकिन आज सीधी जिले में ट्रू नाट मशीन के आ जाने से इसमे सहूलियत होगी और कम समय में जिले मे ही कोरोना की जांच हो सकेंगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि आज हमे सीधी के समूचे स्वास्थ्य टीम पर नाज है कि हमारा जिला करोना मुक्त हो गया है ग्रीन जोन में है , सभी 17 मरीजों का समुचित उपचार उपरांत छुट्टी दे दी गई है । विधायक श्री शुक्ल ने सीधी वासियों से इस सिलसिले में अपील की है कि हम सब कोविड 19 के तहत शोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी इससे निजात मिल सकेगी । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.एल. मिश्र , सिविल सर्जन डॉक्टर डी.के.द्विवेदी , जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर के.पी. गुप्ता , डीपीएम रेड्डी , बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य प्रदेश कार्य समिति रामनरेश मिश्र , बीजेपी नगर मण्डल उपाध्यक्ष मुनिराज विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य जन और स्पताल स्टाफ मौजूद रहे ।