सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के चर्चित अधिकारियो में शुमार उप संचालक कृषि के के पाण्डेय का आज राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद खरगौन के लिए स्थानातरण हो गया है जबकि राजेश सिंह चौहान प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र सिंगरौली को सीधी जिले के उप संचालक कृषि का प्रभार सौपा गया है | एक समय था कि करुणा भवन कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो दो केके पाण्डेय हुआ करते थे, भले ही दोनों के विभाग अलग अलग रहे हो पर नाम का संबोधन एक होने से दोहरे मां का बोध होता था और दोनों में मित्रता भी घनिष्ठ थी लेकिन इसे महज एक संयोग ही कहाँ जा सकता है की एक की कुछ दिनों पहल्रे विदाई हो चुकी है तो दुसरे का आज फरमान जारी हो गया है| गौरतलब है कि ये दोनों चेहरे लम्बे समय से करुणा भवन में चर्चित रहे है और कंही न कंही राजनीति के क्षेत्र में भी इनके नामो को लेकर चर्चाओ का बजार गर्म रहा है ,लेकिन अब इन दोनों के जाने के बाद आसार है कि बचे हुए कुछ नामो पर और गाज गिर सकती है अर्थात के के के बाद अब के एम ....? जब से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से ही जिले में धुरंधरों के विकेट पर विकेट गिरने शुरू हो गए है,और एक के बाद एक सभी जिले को अलविदा कह रहे है, अब इसे जिले की राजनीति कहे या अधिकारियो के कर्म कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही इनका स्थान परिवर्तन भी शुरू हो गया है, आगे अभी और विकेट गिरने के प्रबल असार है |