enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्ट्रेट में कायम है बाबूराज , पंद्रह वर्षों से एक ही कुर्सी में आसीन हैं पचासो ....

कलेक्ट्रेट में कायम है बाबूराज , पंद्रह वर्षों से एक ही कुर्सी में आसीन हैं पचासो ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित कई विभागों में कई कर्मचारी लम्बे समय से एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं और मनमानी कर रहे हैं, इस बीच न तो इनका विभाग बदला और न ही शाखा जिसके कारण कहीं न कहीं आम आदमी इनकी मनमानी से बेहाल है,और तो और कई कर्मचारी ऐसे भी हैं तो है तो भृत्य पर बाबूगिरी में लगे हुए हैं और इनके तेवर लिपिकों से भी कहीं ज्यादा गर्म है।

जी हां अगर कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभागों कि ओर गौर करें तो पता चलता है कि एक ही शाखा में लिपिक लम्बे समय से जमे हैं,और अपनी मनमानी कर रहे हैं, ये खुद को नियमों से बढ़कर मानते हैं और मिली कुर्सी को अपना पट्टा समझते हैं, अधिकारियों को गुमराह कर अपनी मर्जी का काम करते हैं और कई बार तो नियमों को दर किनार कर अधिकारियों के आदेशों को भी अनसुना कर देते हैं और तो और एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक भृत्य करीब 15 वर्षो से बाबू बना बैठा है और बकायदा एसडीएम कार्यालय में बाबूगिरी कर रहा है।जी हां एसडीएम गोपद बनास कार्यालय में सुनील दुबे जो भृत्य पद पर पदस्थ हैं,करीब 15 वर्षो से बाबू बना बैठा है और मजाल क्या कि बिना दक्षिणा पंडित जी कोई काम कर दे, गरीबों को तारीख पे तारीख देकर परेशान करना इनका शौक है,और एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों के अलावा शायद ही किसी को पता है कि बाबूजी तो भृत्य है और उधार कि कुर्सी का रौब लोगों पर जमाते हैं, यहां तक कि कई बार दक्षिणा के फेर में मामले को इतना लटका देते हैं कि अधिकारियों तक बात पहुंच जाती है लेकिन फिर भी इनके व्यवहार में सुधार नहीं आया है । प्रभार के कार्यालय में कसावट लाने वाले एसडीएम साहब को अब अपने कार्यालय में भी ध्यान देने कि जरूरत है,जिससे संतुलन बना रहे व कर्मचारियों को अपनी हद व कर्त्तव्य याद रहें।

Share:

Leave a Comment