enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थय अमला कोरोना में व्यस्त, झोलाछाप कमाई में मस्त....

स्वास्थय अमला कोरोना में व्यस्त, झोलाछाप कमाई में मस्त....

सीधी(सचीन्द्र मिश्र)- एक ओर जहां पूरा जिला वैश्विक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है, पूरा का पूरा स्वास्थ्य अमला महज कोरोना के लिए सतर्क है तो वंही लम्बे समय से सीधी में पैर जमा चुके अवैध क्लीनिको व झोलाछाप डाक्टारो की इन दिनों चांदी है, गांव से लेकर शहरों तक फैले इन अवैध क्लीनिकों में न तो कोई डिग्रीधारी डाक्टर है और न ही कोई ट्रेनिंग प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी लेकिन इनकी जड़ इतनी मजबूत है कि दूर दराज से चलकर लोग अपना अपना इलाज कराने पंहुच रहे है और इनके द्वारा उनके स्वास्थ्य को दाव पर लगाकर अपनी जेबे भरी जा रही है ।

बतादें कि सीधी में 16 अबैध और 22 बैध क्लीनिक नर्सिंग होम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अमले की नाक के नीचे संचालित हैं जहां कुछ तो नियमों का पालन कर रहे हैं पर ज्यादातर नियमों कि धंज्जिया उड़ा रहे हैं,कुछ मे तो बाकायदा बोर्ड लगाकर लोगो का इलाज किया जा रहा है और न तो डाक्टर है और न ही स्वास्थ्य कर्मी फिर भी धड़ल्ले से स्वास्थ्य लाभ देने का व्यापर तेजी से इन दिनों फल फूल रहा है ।

जी हाँ हम बात कर रहे है शहर के बीचो बीच जिला चिकित्सालय से कुछ दूरी पर में स्थित कायाकल्प क्लीनिक कि जहां सरे आम न केवल डाक्टर की अनुपस्थिति में ओपीडी लगाकर देखा जा रहा है बल्की मरीजों को एडमिट कर इलाज भी किया जा रहा है ।

कहने को तो काशी मार्केट में कई दुकाने है लेकिन एक दुकान ऐसी भी है जिसमे स्वास्थ्य लाभ बेचा जा रहा है दुकान के शटर पर कायाकल्प क्लिनिक का बोर्ड लगा है डाक्टर का भी नाम लिखा है लेकिन न मौके पर डाक्टर है और न ही क्लिनिक का पंजियन है महज एक कमरे में पूरा का पूरा मिनी अस्पताल संचालित है और बकायदे लोगो का चेकअप किया जाता है उन्हें दवा लिखी जाती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें एडमिट कर बाटल भी चढ़ाये जाते है, जबकी न तो क्लिनिक का पंजियन है और न ही डाक्टर का पता है, महज बोर्ड में डाक्टर साहब का नाम है जबकि अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा महज धनार्जन के लिए लोगो के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है | इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य का यह व्यापर काशी मार्केट में लम्बे समय से चल रहा है लेकिन न तो प्रशासन कि नजर इस पर पड़ी न स्वास्थ्य अमले की ...?

अगर सीधी शहर सहित जिले भर में सघन जांच पड़ताल की जाये तो अच्छे अच्छे इन झोलाछाप डॉक्टरों की असलियत सामने आ जायेगी । देखना होगा नवागत CMHO इन झोलाछापों पर भारी पड़ेते हैं या नरम ...

बतादे कि यह एकलौता क्लिनिक नहीं है जिले में या शहर में,शहर के चौतरफा अगर नजर घुमाई जाए तो न जाने इस तरह के कितने अवैध क्लिनिक और डाक्टर है जिन पर किसी न किसी का हाथ है और वो सब फल फूल रहे है, और उनपर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती हाँ यदाकदा कभी प्रतिकात्मक कार्यवाही के निर्देश होते है लेकिन गठित दल द्वारा कभी किसी के यंहा छापा नही मारा गया और न ही कार्यवाही होती हाँ अब देखना है कि स्वास्थ्य अमले के नए आलाकमान इन पर नकेल कसते है या फिर.....

Share:

Leave a Comment