enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सभी की जागरुकता और सहभागिता से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है- सीएमएचओ

सभी की जागरुकता और सहभागिता से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है- सीएमएचओ

जिले में कोरोना के एक्टिव केसों में आयी कमी
——-

——-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी०एल० मिश्रा ने बताया कि जिले में 2 कंटेनमेंट एरिया बनाए गये थे जिसमें से देवार्थ नौढ़िया की अवधि पूर्ण होने वाली है। अभी तक एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद कोई नया पॉजिटिव केस उस क्षेत्र से नहीं मिला है। एक लंबे समय के बाद यह जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है कि जिले में 1832 सेम्पल में कुल 17 पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 12 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए और शेष 5 भी जल्द अपने घर पहंच जाएगें। उससे भी बढ़कर बात है कि विगत 31 मई के बाद से कोई पॉजिटिव केस रिपोर्टेड नही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मिश्रा ने कहा कि हमें आगे और अधिक सतर्कता और सावधानी रखने की आवश्यकता है। वर्तमान में लांक डाउन में बहुत सारी छूट दी गई है जिसमें सभी को सावधानियों के साथ दैनिक कार्यो को करना होगा । व्यापारी वर्ग मास्क और सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन करे और ग्राहकों को भी कराए। इसके लिए कलेक्टर महोदय का भी निर्देश है कि जो लोग अपने कार्य व्यवहार में इन नियमों का उलंघन करते है उनको दण्डित किया जाएगा। मास्क नही लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा खा कर थूकने से संक्रमण पुनः फैल सकता है और जान माल का संकट फिर से बढ़ जाएगा। उन्होंने सभी जिला वासियों से अनुरोध किया है कि अपनी सुरक्षा सबसे पहले स्वयं करने की जिम्मेदारी को निभाए और जो अजागरुकता वस या मजबूरी वस इस गंभीरता को नहीं समझ पाए हैं उनको साथ में लेकर पालन कराएं और सभी का जीवन सुरक्षित करते हुए अपने-अपने काम-काज को क्रियान्वित करें।

Share:

Leave a Comment