पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :-जनपद क्षेत्र मझौली में कई ग्राम जहां मार्च माह में ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान से तबाह हो गए हैं वहीं 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार टिड्डियों का दल फिर से क्षेत्र में धावा बोल दिया है जिससे किसान और ग्रामीण काफी दहशत में है। बताते चलें कि 8 जून को सुबह मझौली क्षेत्र के दक्षिण सीमा नेबूहा, धनौली होते हुए दूसरी टाइम मझौली होते हुए अमेढिया, बंजारी, मेडरा, चन्दोहीडोल, दादर, सिरौला, जोबा, डांगा, खडौरा, बडवाही सहित दर्जन भर गांवों में घंटों में डेरा डाले रहा जहां स्थानीय किसान थाली और तगाड़ी जैसे सामग्री से आवाज कर भगाने का प्रयास किया गया। आज सुबह ही जानकारी मिली है कि मझौली क्षेत्र में टिड्डियों का दल फिर से आ गया है दिन में सभी ग्रामीण अपने अपने स्तर से थाली वगैरा की आवाज से और आग- धुंआ से भगाने का प्रयास करें जहां इन्हें को मारने की बात है तो यह अभियान सुबह 5:00 से 8:00 बजे के मध्य चलाया जाता है जबकि टिड्डियाँ अपने बसेरा में डेरा जमाए रहती हैं उस समय फागिंग मशीन से दवा का स्प्रे कर मारने का काम किया जाएगा इसके लिए ग्रामीणों की मदद चाहिए जो रात में सूचना दे दें कि इनका दल किस ग्राम के किस क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। लाल प्रताप सिंह वरिष्ठ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मझौली मेरे द्वारा गर्मी और बरसात की कुछ सब्जी फसल लगाई गई है जिन्हें टिड्डियों द्वारा नुकसान किया गया है थाली के आवाज से और आग लगाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया गया है। सीता तिवारी ग्रामीण