enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाढ़ आपदा राहत संबंधी बैठक संपन्न.....

बाढ़ आपदा राहत संबंधी बैठक संपन्न.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा राहत संबंधी बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर श्री चैधरी ने जिले में संभावित बाढ़ आपदा की संभावना से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर लें तथा उससे निपटने के लिए सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चैधरी ने उपस्थित अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने तथा राहत एवं बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा है।

कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के बाढ़ संभावित क्षेत्रों को चिह्नांकित करें तथा उन क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत की कार्य योजना तैयार कर लें। बाढ़ आने के पूर्व ही लोगों सूचित करने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा कर सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारी रखें। कलेक्टर श्री चैधरी ने ऐसे सभी ग्रामों के सरपंच, सचिव, पटवारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वाट्सएप ग्रुप तैयार करने के लिए कहा है।

कलेक्टर श्री चैधरी ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को राहत एवं बचाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, नौका, लाईफ जैकेट, रस्सी, टार्च आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माक ड्रिल कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने इस कार्य में संलग्न अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा है। उन्होंने सिंचाई परियोजना से संबंधित सभी कार्यपालन यंत्री को अपने बाँधों का रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही बाँधो में जल भराव की स्थिति में प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिह्नांकित कर उसकी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री चैधरी द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि बारिश के दिनों में जलमग्न होने वाले सभी मार्गों, पुल-पुलिया की पहचान कर उसके दोनों ओर बैरिकेटिंग करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इन स्थानों की निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाए।

कलेक्टर श्री चैधरी ने सभी नगरीय क्षेत्रों एवं कस्बों में अभियान चलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देशित किया है कि सभी जल निकासी व्यवस्था को साफ कर दुरुस्त कर लिया जाए तथा नालियों की साफ-सफाई की जाए। इसके साथ ही कचरा निस्तारण की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment