enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निसर्ग से हिला सीधी का वनांचल,अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन.....

निसर्ग से हिला सीधी का वनांचल,अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के वनांचल क्षेत्रों में निसर्ग ने जमकर तवाही मचाई है अधिकांश स्थानों पर आंधी तूफान के चलते जहां पेड़ पौधे धराशायी हो गये हैं, वंही कुछ खपरैल घरों को भी नुकसान पंहुचा है । कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने इस सिलसिले में पहले ही 24 घंटे के लिये अलर्ट जारी कर दिया है ।

बतादे कि जिले के दक्षिणी भूभाग में चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर देखने को मिल रहा है जिले भर में गुरुवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठंप्प पड़ी हुई है। हांसिल जानकारी के मुताबिक हिनौता और माटा पंचायत में निसर्ग ने जमकर अपना विकराल रूप दिखाया है । फलदार पौधे धराशाई हो गए है, कच्चे घर तहस नहस हो गए है, साथ ही पालतू पशुओ को भी नुकसान पंहुचा है |

गौरतलब है कि कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा लोगों से अपने घरों में ही रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा है। बारिश से बचने के लिए पेड़ों और मिट्टी की जर्जर दीवारों का सहारा नहीं लेने की सलाह दी गई है ।

Share:

Leave a Comment