सीधी(ईन्यूज एमपी)-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी ला क डाउन के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में आई रुकावट को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा डिजी लेप नामक ई लर्निंग योजना का प्रारंभ किया गया है, इसके माध्यम से विद्यार्थी अवकाश अवधि में भी अपने घर से ही पढ़ाई कर सकेंगे। इसी तारतम्य में जिले में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के लगभग 1000 से अधिक छात्र 26 व्हाट्सएप ग्रुपों में कक्षा एवं विषय अनुसार जुड़ते हुए विगत 2 माह से अपनी विभिन्न विषयों की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। वास्तव में डिजी लेप एक एकीकृत ई _लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से छात्रों को लघु वीडियो, ऑडियो नोट्स, वीडियो लेशन, ई -लर्निंग मटेरियल उनके अभिभावकों के एंड्रॉयड मोबाइल पर भेजा जाता है ।इस प्रकार विद्यार्थी घर पर रहकर भी अध्ययन से जुड़े हुए हैं और अपने विषय का ज्ञान बढ़ा रहे हैं उक्त योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे और शाम 6:00 बजे अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों और विद्यालय के शिक्षकों के साथ ज़ूम एप और बयवेक्स ऐप द्वारा मीटिंग कर शिक्षण के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की जाती है साथ ही अभिभावकों और छात्रों की समस्या के संबंध में चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है प्रत्येक विषयों के शिक्षकों द्वारा लगभग 4 से 5 छात्रों से संपर्क कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली जाती है। उन्होंने बताया इस माध्यम से आने वाली सामग्री छात्रों एवं शिक्षकों के लिए कक्षा शिक्षण में भी अत्यंत प्रभावी बनेगी और भविष्य में यही शैक्षणिक प्रक्रिया प्रशासन द्वारा अपनाए जाने की संभावना। प्राचार्य महोदय ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल स्तर पर ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले के सभी विद्यालयों से इसी तरह अधिक से अधिक छात्रों को योजना का लाभ देने की अपील की है। उक्त मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राचार्य और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे इस अभूतपूर्व कार्य की सराहना की गई और भविष्य में विद्यालय और जिले को प्रदेश के उच्चतम शिखर तक लेे जाने का आह्वान किया गया।