सीधी (ईन्यूज एमपी)- चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर अब सीधी जिले में भी देखने को मिल रहा है जिले भर में करीब आधे घंटे से मुसलाधार बारिश हो रही है,गरज चमक के साथ हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठंप्प पड़ी हुई है। गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों में सीधी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी थी, इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आम जनों से सावधानी और सतर्कता रखने की अपील की गयी है। कलेक्टर श्री चौधरी ने लोगों से अपने घरों में ही रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा है। बारिश से बचने के लिए पेड़ों और मिट्टी की जर्जर दीवारों का सहारा नहीं लें। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति सुरक्षित स्थानों में ही रहें तथा आपात स्थिति में तत्काल अपने निकटतम राजस्व एवं पुलिस अधिकारी को सूचित करें।