सीधी(ईन्यूज एमपी)- सरकार में मंत्री मण्डल विस्तार को लेकर बदल रही तारीखों से राजनीति में गर्माहट देखने को मिल रही है| विन्ध्य में भाजपा से कई दावेदार ताल ठोक रहे है रोजाना मंत्री मण्डल के विस्तार में नाम जोड़ने एवं संभावित सूची में नाम होने कि चर्चा आम हो गई है| मंत्री बनने की चाह में विधायक भोपाल में डेरा भी जमाये हुए है| सूची से नाम गायब न हो इसकी जुगत भी पंहुच के हिसाब से लगा रहे है |बतादे कि रीवा के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रो में भाजपा का कब्ज़ा है तो वंही सीधी और सिंगरौली जिले की सात विधानसभा क्षेत्रो में कांग्रेश केवल सिहावल विधानसभा क्षेत्र में ही खाता खोल पाई थी | जिसका नतीजा यह भी रहा है कि कांग्रेस ने पहले ही मंत्री मण्डल विस्तार में कमलेश्वर पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग देकर विन्ध्य में वोटरों को साधने की कोशिस भी की थी | सीधी सिंगरौली और रीवा जिले के विधायक मंत्री बनने का दावा शिवराज सिंह मुख्यमंत्री से कर रहे है जिसमे कई वरिष्ठ विधायक शामिल है, तो कुछ विधायको ने कद्दावर नेताओ को मात देकर सदन में पंहुचे है| राजनीति के जानकारों की माने तो पार्टी विन्ध्य के नेताओ पर मंथन कर रही है| रीवा से पूर्व मंत्री विधायक राजेन्द्र शुक्ल, गिरीस गौतम, सीधी से केदारनाथ शुक्ला, चुरहट से शरदेन्दु तिवारी, धौहनी से कुंवर सिंह टेकाम और सिंगरौली से रामलल्ल्लू वैश के नामो कि चर्चा हो रही है । देखि जा रही है गुटबाजी मंत्री मण्डल के विस्तार की चर्चा जैसे ही तेज बढ़ती दिखाई देती है, ऐसे में सीधी और सिंगरौली सहित रीवा के नेता और संगठन के लोग गुणा गणित कर गुटबाजी करना शुरू कर देते है, इतना ही नही अपने विधायको को मंत्री बनाने की सिफरिसे भी शुरू हो जाती है | सीधी के लोग लगाये आश मंत्री मण्डल विस्तार में भले ही समय लग रहा है लेकिन विन्ध्य की जनता की निगाहे अपने नेताओ पर टिकी हुई है,तो वंही नेताओ के समर्थक भी दिनरात मंत्री पद को लेकर गुणा गणित लगाते है उनकी नजरो में तय है कि रीवा सीधी में मंत्री पद जरूर दिया जायेगा , इतना ही नही वरिष्ठ विधायको को वरीयता भी दी जायेगी ।