enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर द्वारा फूड विभाग की प्रशासनिक सर्जरी , अजीत सिंह को सीधी की कमान....

कलेक्टर द्वारा फूड विभाग की प्रशासनिक सर्जरी , अजीत सिंह को सीधी की कमान....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा फूड विभाग में प्रसाशनिक सर्जरी करते हुए नियुक्त फूड इंस्पेक्टारो के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है, और वर्तमान में मुख्यालय में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर ललित मेहरा को हटाते हुए रामपुर नैकिन व चुरहट की कमान सौंपी गई है जबकी मुख्यालय की बागडोर अजीत सिंह को सौपी गई है |

बतादे कि कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी के निर्देश पर फूड आफीसर आशुतोष तिवारी ने आदेश जारी करते हुए गोपद बनास के फूड इंस्पेक्टर ललित मेहरा को हटाते हुए अजीत सिंह को गोपद बनास की बागडोर सौपी गई है जबकी चुरहट में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर संदीप तिवारी को सिहावल भेजा गया है |ललित मेहरा को रामपुर नैकिन व दलप्रताप पैगाम को कुशमी, मझौली की कमान सौपी गई है |

गौर तलब है कि लम्बे समय से गोपद बनास व चुरहट के ग्रामीणों द्वारा खाद्यान वितरण की समस्या को लेकर कलेक्टर व फूड आफीसर से गुहार लगाई जा रही थी और कंही न कंही नियुक्त अधिकारियो की लापरवाही का खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा था जिसके कारण कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा उक्त प्रशासनिक सर्जरी की गई है |

Share:

Leave a Comment