सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में संम्भागीय अमले के निर्देश के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने लगातार कार्यवाही शुरु कर दी है दोपहर को जहां कमर्जी में अवैध रेत भंण्डारण पर कार्यवाही हुई वहीं शाम को मुख्यालय में एसडीएम ने छापामार कार्यवाही करते हुए बिना वैध दस्तावेजो के किए गए माइनिंग भंण्डारण का भंडाफोड़ किया है,और करीब चार लाख कि माइनिंग बरामद कि है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बाईपास में स्थित सांई ट्रेंड्स में एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा व तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा , नायव तहसीलदार सौरभ मिश्र , आर. डी. साकेत के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए 15ट्रक रेत व चार ट्रक अवैध गिट्टी बरामद कि गई है।भंण्डारित उक्त माइनिंग का सम्बंधित जनों के पास भंण्डारण के लिए अनुमति नहीं होने के कारण कार्यवाही कि गई है।पूरे मामले में प्रशासन द्वारा आशा गुप्ता व इन्द्र प्रकाश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा, नायाब तहसीलदार सौरभ मिश्रा,आर.डी.साकेत मौजूद रहे।