सीधी(ईन्यूज एमपी)- गुरुवार शाम को आए तूफ़ान के कारण रामपुर नैकिन क्षेत्र में हुए तबाही व नुकसानी का जायजा लेने जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी राजस्व अमले के साथ पंहुचे, इस दौरान उन्होंने कई ग्रामो का भ्रमण किया व ग्रामीणों से वास्तविक स्थिति का जायजा भी लिया |साथ ही तूफ़ान में दीवार गिरने के कारण हुई महिला कि मौत के बारे में भी जायजा लिया गया| भ्रमण के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने नुकसानी का सर्वे करा कर मदद करने की बात कंही गई है | गौरतलब है कि बीते दिन आई आंधी व तूफ़ान ने रामपुर में जमकर तबाही मचाई है,कई लोगो को आर्थिक क्षति पंहुची है तो एक आदिवासी महिला की जन भी चली गई है | ग्राम बुढगौना में माकन गिरने से एक आदिवासी महिला कि मौत हो गई है जबकि कई गाँव में किसान व ग्रामीण ऐसे भी है जिन्हें आर्थिक क्षति हुई है,कई घरो के खपरैल टूट गए है, तो कई भारी भरकम पेड़ धराशाई हो गए है | इन तमाम बातो का जायजा लेने आज जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी गाँवो के भ्रमण में निकले है| भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर रामपुरनैकिन तहसील के खरहना , भैंसहरा , भरतपुर , बुढगौना सहित दर्जनों गांव मेंपंहुचे और ग्रामीणों से मिलकर हर संभव मदद कराने का आश्वाशन दिए है | भ्रमण के दौरान एसडीएम अभिषेक सिह, तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, नायब तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल उपस्थित रहे, कलेक्टर द्वारा सर्वे कराकर आर्थिक मदद के प्रकरण बनाने के निर्देश दिए गए है |