सीधी (ईन्यूज एमपी)- दो दिनों पूर्व सीधी में आए जिस टिड्डी दल को जिला प्रशासन ने गया हुआ मान लिया था , जिले में एक बार फिर उनकी दस्तक हो गई है और सिहावल क्षेत्र के गोड़ाही , कुचवाही एवं चुरहट क्षेत्र की बात की जाय तो कमर्जी पटपरा क्षेत्रोंम त्रों में टिड्डियो का आतंक छाया हुआ है। वापस आए टिड्डी दल ने जिला प्रशासन कि मुश्किलें बढ़ा दी है और एक बार फिर प्रशासनिक अमला फिल्ड कि ओर कूच कर गया है।आनन फानन में टिड्डियो कि रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार की शाम अचानक प्रकृति के बदले तेवर के कारण टिड्डियों के दो अलग अलग दलों को जिले में विचरण करने का मौका मिल गया । प्रकृति के आगे अधिकारियों की एक भी नही चली सारे तामझाम व संसाधन ज्यौं के त्यौं रह गये । समझा जाता है कि अगर प्रकृति ने साथ दिया तो किसान विरोधी इन टिड्डियों को मार भगाने में कल प्रशासन कामयाब होगा ।