enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रेत का अवैध उत्खनन करते हुए वाहन जब्त.....

रेत का अवैध उत्खनन करते हुए वाहन जब्त.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी, संयुक्त संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी, अधीक्षक सोन घडि़याल अभयारण्य सीधी के निर्देशन व मार्गदर्शन मे परिक्षेत्राधिकारी सोन घडि़याल अभयारण्य सीधी एवं अधीनस्थ वन अमले अभयारण्य की गस्ती में थे। दिनांक 23.05.2020 को प्राप्त सूचना अनुसार लिलवार घाट पहुॅचने पर देखा गया कि एक टैक्टर मय ट्राली सोन नदी प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर अवैध रूप से प्रवेश कर रेत उत्खनन कर रहे थे। वन अमलों को देखते ही वाहन चालक सोन नदी में रेत गिराकर वाहन लेकर भागने के फिराक में था। वन अमलों द्वारा लगभग 2 किलोमीटर तक वाहन का पीछा करके ग्राम सलेही के पास वाहन को पकड़ने में सफल रहे। जप्तशुदा वाहन एवं चालक के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये वाहन को थाना प्रभारी अमिलिया के सुपुर्दगी मे दिया गया तथा अपराधी वाहन चालक सुनील कोल पिता रामधनी कोल साकिन नकवर तहसील हनुमना जिला-रीवा को हिरासत में लेकर प्रकरण न्यायालय सीधी में पेश किया जाकर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही।

Share:

Leave a Comment