enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में फिर मिला कोरोना मरीज,चार की आज होगी घर वापसी....

सीधी में फिर मिला कोरोना मरीज,चार की आज होगी घर वापसी....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के कटेंटमेट एरिया घोषित कोल्हूडीह में एक और कोरोना पाज़िटिव मरीज कि पुष्टि हुई है,जिसके बाद अब जिले में कुल कोरोना पाज़िटिव मरीजों कि संख्या सात हो गई है। मेडिकल टीम मरीज को लाने के लिए रवाना हो चुकी है वहीं एक अच्छी खबर यह भी है कि पूर्व में पाज़िटिव मिले छ: मरीजों में से चार अब स्वस्थय है और उन्हें घर भेजने कि तैयारी की जा रही है। जबकि कुछ दिनों पूर्व रामपुर नैकिन के क्वारेंटाइन सेंटर में मृत हुए व्यक्ति कि रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।


CMHO डॉ.बी एल मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनमेंट एरिया कोल्हूडीह में एक और कोरोना पीड़ित मरीज मिला है जिसे अब मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है, साथ ही मरीज के परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया जाएगा जबकि पूर्व में आइसोलेट किए गए चार मरीजों को स्वस्थय होने के बाद आज घर भेजा जा रहा है। वही जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन स्थित क्वांरेटाइन सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक कि मौत के बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है।

Share:

Leave a Comment