सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना महामारी के बीच जिले में चोरियो के ग्राफ की आगाज सबको हैरत में डाल दी है , शुरुआत भी हुई तो जिले के CJM के घर से....? जी हां बता दें कि बीते दिनों चोरों ने एक बार फिर शहर में अपनी सक्रियता दिखाते हुए चोरी कि घटनाओं को अंजाम दिया और जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटCJM के घर को निशाना बनाते हुए शासकीय आवास कि जाली काटकर किचन से रोटी समेत करीब दो हजार रुपए पार कर दिए हैं। बता दें कि वर्तमान में चौतरफा पुलिस कि सघन चौकिदारी के बाद भी चोरो के हौसले इतने बुलंद होना चिंता का विषय है भले ही कीमती सामान व राशि कि चोरी नहीं हुई है पर जिस जगह चोरी हुई है वो अपने आप में एक चिंता का विषय है कि यदि अधिकारी चोरों से सुरक्षित नहीं है तो आम जन खुद को कहां तक सुरक्षित माने....? वहरहाल कोतवाली पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है । एसपी राघवेंद्र सिंह वेलवंशी ने कोतवाली टी.आई. शेषमणि पटेल को तत्काल मामले का खुलासा करने की हिदायत दी है ।