सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी ने जानकारी देकर बताया कि सचिव मध्यप्रदेश एवं रेसिडेंसियल एवं ऐकेडमिक सोसायटी भोपाल के निर्देशानुसार कन्या शिक्षा परिसर सीधी में रिक्त सीटों की पूर्ति किया जाना है। जिसके लिए पात्र केवल अनुसूचित जनजाति की छात्राओं से 10 जून 2020 तक आवेदन (प्रोफाईल पंजीकरण एवं दस्तावेजों के साथ) प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 03 बजे तक कार्यालय में आमत्रित किये गए है। उन्होंने बताया कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी (म.प्र.) में कक्षा 7वीं के लिए 58 सीट, कक्षा 8वीं के लिए 60 सीट, कक्षा 10वीं के लिए 42 सीट, कक्षा 11वीं के लिए 52 सीट, तथा कक्षा 12 वीं (कला समूह) के लिए 32 सीट एवं विज्ञान समूह के लिए 27 सीट रिक्त है। आवेदक को पिछले कक्षा सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयर मैरिट के आधार पर किया जाएगा, शिक्षा का माध्यम हिन्दी है। अधिक जानकारी के लिए 9669885948 पर संपर्क करे।