enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जंगल में जंगली सुअरो का आतंक,आधा दर्जन से अधिक हुए घायल....

जंगल में जंगली सुअरो का आतंक,आधा दर्जन से अधिक हुए घायल....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में इन दिनों जंगली सुअर का आतंक छाया हुआ है तेंदूपत्ता तोड़ने गए करीब एक दर्जन ग्रामीण महिलाओं को जंगली सुअर ने जानलेवा हमला किया है जिसमें 4 महिलाओं की हालत गम्भीर बनी हुई है । जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।


जिले के वनांचल क्षेत्र कुशमी ,मझौली और बहरी , जमोड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत इन दिनों ग्रामीण मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने का काम कर रहे हैं। यह पत्ता तोड़ने के लिए ग्रामीण भोर में ही जंगल जाते हैं । इनके साथ इनके घर के लोग भी होते हैं लेकिन जब यह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने लगते हैं तो वह अलग अलग हो जाते हैं दरअसल इन्हें ज्यादा पत्ता तोड़ने को लेकर जल्दी रहती है। तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिलाएं एवं बच्चे गंभीर रूप से सुअर के हमले से घायल हो गए है। सुअर के हमले में घायल होने वालों में कमलावती पति रामपाल सलैया, सुंदरिया सिंह पति तेजभान सेमरिया, रामकली सिंह सलैहा, रामबाई सिंह बारी,सुखरजुआ रावत पड़रिया, दुइजी कोरी पोड़ी, सोनू यादव पोड़ी, आशा यादव पोड़ी हसीना बानो कुसियारी व सैकुननिशा कुसियारी शामिल हैं।

घायलों कि माने तो दोपहर की तेज धूप से बचने के लिए हम सब जल्दी ही घर से निकलते हैं और करीब 10:00 बजे तक वापस आने की सोचते हैं। भोर में जब प्रकाश कम होता है इसका फायदा उठाकर जंगली सूअर हमला कर देते हैं।

Share:

Leave a Comment