सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला न्यायलय सीधी में एक कर्मचारी के कोरोना संदिग्ध पाए जाने की आशंका को लेकर हडकंप मचा हुआ है आनन फानन में उक्त कर्मचारी के संपर्क में आने वाले एक न्यायाधीश व दर्जन भर कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है | बतादे कि जिला न्यायलय के स्केनिंग डिजिटाइजेशन कार्य में कार्यरत एक कर्मचारी को उसके खराब स्वास्थ्य सर्दी,खांसी एवं बुखार के कारण जिला डेडीकेटेड क्वारेंटाइन सेंटर जी एन एम हास्टल सीधी में क्वारेंटाइन किया गया है । इसी तारतम्य में एहतियातन उक्त कर्मचारी के संपर्क में आने वाले एक न्यायाधीश व करीब दर्जन भर कर्मचारियों को होमक्वारेंटाइन करते हुए घर पर रहने की सलाह दी गई है । जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब आम लोगो के साथ साथ डाक्टारो को भी परेशानी में डाल दिया है जिसमे ज्यादातर उम्र दराज चिकित्सक शामिल है, और उन्हें कोरोना से अधिक खतरा है, गौरतलब है कि जिले में भी तीन उम्रदराज चिकित्सक है जो कि सुगर व ब्लडप्रेशर की समस्या से ग्रसित है और कोरोना संक्रमण का खतरा इन्हे सर्वाधिक हो सकता है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय व राज्य स्तर से जारी एडवाइजरी के अनुसार सीधी जिला चिकित्सालय समेत अन्य स्थानों पर तीन से अधिक की संख्या में डॉक्टर उम्रदराज हैं , साठ साल से अधिक आयु दूसरे डायबिटीज बीपी जैसी समस्या अब उन्हे भी चिंता में डाल दिया है कि ऐसे में कैसे करूं मरीजों का इलाज ...? वहरहाल वही सीनियर सिटीजन डॉक्टर आजके इस दौर में संकटमोचन की भूमिका अदा कर रहे हैं ।