सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के रामपुर नैकिन के क्वांरेटाइन सेंटर में एक दिहाड़ी मजदूर कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा इस आशय कि पुष्टि की गई है। कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से चलकर कल रामपुर नैकिन पहुंचे दिहाड़ी मजदूर कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है,मृतक भितरी गांव का निवासी है,और शुरुआती चेकअप के दौरान कोरोनावायरस के लंक्षण दिखने पर उसे रामपुर नैकिन स्थित क्वांरेटाइन सेंटर में क्वांरेटाइन किया गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, डाक्टरों कि माने तो मौत के प्रारंभिक कारण मलेरिया व टीबी लग रहे हैं उचित पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेंगी। मृतक का शव फिलहाल अभी जिला मुख्यालय मंगा लिया गया है , और अंतिम संस्कार तब तक नही होगा जब तक मेडिकल प्रोसेस पूरा नही होगा , हलाकि प्रशासन की माने तो इसका अंतिम संस्कार रीतिरिवाजों से हटकर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है ।