enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोविड-19 से बचाव के लिए स्वच्छता है आवश्यक.....CMHO

कोविड-19 से बचाव के लिए स्वच्छता है आवश्यक.....CMHO

सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में स्वच्छता की कुछ बातों को ध्यान में रखकर खुद भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें। क्वारंटाइन सेन्टर में एवं सार्वजनिक शौचालय के उपयोग के उपरांत अच्छे से फ्लश कर पूरी तरह से सफाई को सुनिश्चित कर लें। शौचालय का दरवाजा उपयोग के बाद बंद करके रखें। उपयोग किए गए सेनेटरी पैड/कपड़ा व अन्य वस्तुएं शौचालय में न डालें, इनको ढक्कन वाले कचरा पात्र में ही डालें। हर बार शौचालय उपयोग उपरांत फ्लश करने के बाद तैयार एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल को मग या बोतल से शौचालय की सीट, फर्श, दरवाजे का हैण्डल, नल एवं वास बेसिन पर डाल कर विसंक्रमित करें। शौच के बाद हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकण्ड तक धोयें। साबुन और पानी नल पर भी डाल दें ताकि नल भी विसंक्रमित हो जाए और अगले उपयोगकर्ता को संक्रमण न हो। हाथों को पोछने के लिए टिशु पेपर का उपयोग करें या हवा में सुखा लें। उपयोग किये गए टिशू को ढक्कन वाले कचरा पात्र में डालें। खांसते, छींकते समय मुंह को टिशु/नेपकिन या कोहनी से ढंक कर रखें। उपयोग किया हुआ नैपकिन, टावेल, कपड़ा आदि अन्य स्थानों पर न छोड़े। हाथों से अत्यधिक छुए जाने वाले स्थानों और सतहों जैसे नल, दरवाजे के हैंण्डेल, पंलग का सिरहाना, बॉर्डर, ट्यूबलाइट पंखे के स्विच आदि को छूने के बाद हाथों को सेनेटाइज करें।

Share:

Leave a Comment