भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले भुईमाड़ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गैवटा मे सरई नामक पेड के नीचें मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा देखा गया और जिसके बाद गैवटा के स्थानीय सरपंच के पति महिपत सिंह के द्वारा मौके पर जाकर देखा तो पहचान हुई कि यह तो सुरूजपाल सिंह की हैं, जिसके बाद सरपंच के पति द्वारा मृतक सुरूजपाल सिंह के परिवार बालों को बताया गया कि घर से 300 मीटर दूर सरई नामक पेड से नीचें लाश पडीं थी, जिसके बाद भुईमाड़ थाने में सूचना दी गई जिसके बाद बिना देरी किये भुईमाड़ पुलिस तत्काल कागजी कार्यवाही पूरी कर थाने से घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद पंचनामा तैयार कर मामले की जांच मे जुटी है, परिजनों के मुताबिक मृतक सुरूजपाल सिंह सोमवार अपने पत्नी रात करीब 10 बजे घर से टार्च, टिफिन, लेकर निकला था, पत्नी से पूछने मृतक सुरूजपाल सिंह ने बताया कि अभी लौट कर आ रहा हूँ, जिसके बाद खाना खायेंगे, जिसके बाद रात भर नहीं लौटा, सरई के पेड के नींचे शव के साथ जूता, टार्च, टिफिन, नरियल, और वही सरई के पेड मे एक साइकिल का टायर और रस्सी झूल रहा था, मृत्यु का कारण मौके की माने तो पेड से गिरने का अंदाजा लगाया जा रहा है, कहा जा रहा है मृतक रात मे मधुमक्खी का रस जिसको (शहद) भी बोलते हैं, जिसको निकालने सरई नामक पेड पर चढा था, जिसके बाद पेड से गिरने से मृत्यु हो गई, जिसके बाद भुईमाड़ पुलिस पंचनामा तैयार कर जांच में जुटी है।, साथ ही मौजूद लोगों मे सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन दिखा, मृतक सूरूजपाल सिंह पिता जयनाथ सिंह उम्र 55 बर्ष बताई जा रही है, मृतक के दो बच्चे एक बच्ची हैं, जो कि अभी नबालिग हैं,