enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मनरेगा में जे.सी.बी. मशीन का प्रयोग करना पडा भारी, सरपंच, सचिव व जीआरएस पर हुई कार्रवाही....

मनरेगा में जे.सी.बी. मशीन का प्रयोग करना पडा भारी, सरपंच, सचिव व जीआरएस पर हुई कार्रवाही....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.बी.सिंह ने ग्राम पंचायत पटेहरा (आमडाड 44) में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सडक निर्माण कार्य में जे.सी.बी. मशीन का प्रयोग कर कार्य कराए जाने का प्रतिवेदन उपखण्ड अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन से प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती साधना सिंह को म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही किए जाने के पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी कर 26.05.2020 को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब मांगा है I इसके साथ ही श्री युवराज सिंह सचिव ग्राम पंचायत पटना, अतिरिक्त्त सचिवीय प्रभार ग्राम पंचायत पटेहरा को पदीय दायित्वों का निर्वहन में गंभीर लापरवाही स्वेच्छाचारिता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है I मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक श्री अजय चतुर्वेदी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही तीन दिवस में करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.बी.सिंह ने जारी किया है I
यह था मामला- कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा श्री रवींद्र चौधरी द्वारा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को आदेशित किया गया था, कि योजना के कार्य में जे.सी.बी.मशीन का प्रयोग न किया जाए साथ ही कोविड-19 भयावह संक्रमण के समय अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जावे I मशीनों का प्रयोग पाए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश भी कलेक्टर समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए थे I उपखण्ड अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन को ग्राम पंचायत पटेहरा में सडक निर्माण कार्य में मशीन का प्रयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में पुलिस की उपस्थिति में दिनांक 16.05.2020 को स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही की गई तथा बिना नंबर प्लेट के जे.सी.बी. मशीन मौके पर पाए जाने तथा कार्य स्थल पर मशीन द्वारा कार्य किए जाने का चिन्ह पाए जाने पर पंचनामा तैयार कर कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र भेजा गया जिसपर त्वरित प्रभाव से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है I

Share:

Leave a Comment