enewsmp.com
Home सीधी दर्पण व्यापारियों की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले युवा व्यवसायी.....

व्यापारियों की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले युवा व्यवसायी.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के युवा व्यवसायियों का एक समूह करोना महामारी के समय लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को आई समस्या को लेकर कलेक्टर श्री रविन्द्र चौधरी से मिला जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर द्वारा ज्ञापन दिया। जैसे सभी को ज्ञात है कि इस समय कोरोना काल में पूरी दुनिया अस्त व्यस्त हो गई है उसी दौरान देश के व्यापारी भी बहुत बुरी परिस्थिति से गुजर रहे हैं जिसमें सीधी जिले के युवा व्यापारी राहुल वर्मा, अविनाश प्रधान, चंद्रशेखर कामदार रोमी, मयंक बत्रा, अभिषेक वर्मा, रवि बत्रा व सनी मोटवानी ने कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जी से 6 बिंदुओं पर मांग रखी जिसमे कहा कि नगर पालिका द्वारा प्रदत्त लीज की समस्त दुकानों का 3 माह का किराया माफ किया जाए जिसमें वर्तमान समय में लेट फीस भी वसूली जा रही है वही समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और संस्थाओं के 3 महीने का बिजली के बिल एवं समस्त सरकारी कर माफ करने का निवेदन किया साथ ही कहा कि हाथ ठेला व नगर पालिका की भूमि पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों से नगर पालिका द्वारा वसूला जाने वाला बैठकी कर को आने वाले 1 वर्ष तक कर मुक्त किया जाए तथा छोटे व्यवसाई जैसे जो व्यवसाई नाई का काम करते हैं, पान का व्यवसाय करने वाले व्यवसाई, टैक्सी-ऑटो चलाने वाले व्यवसाई, चाट-फुल्की का काम करने वाले व्यवसाई, मोची का काम करने वाले व्यवसाई, कुम्हार का काम करने वाले व्यवसायी तथा इन जैसे समस्त छोटे व्यवसायी जिनकी जीविका चलाने का एकमात्र साधन उनका व्यवसाय है, जोकि इस लॉकडाउन की अवधि में पूर्ण रूप से बंद है जिनको जीवन यापन के लिए कम से कम ₹10000 की सहायता राशि प्रदान की जाए एवं सभी प्रकार की व्यवसायिक ऋण के ब्याज में सब्सिडी प्रदान की जाए साथ ही मांग की कि दुकानों में कार्य करने वाले असंगठित श्रमिकों को जीवन यापन के लिए उचित सहायता राशि प्रदान की जाए ऐसी मांगों को लेकर सीधी जिले के युवा व्यवसाइयों ने कलेक्टर से मांग की जिसमें कलेक्टर ने विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक प्रेषित किया जाएगा। साथ ही कलेक्टर श्री रविन्द्र चौधरी ने युवा व्यवसायियों से चर्चा कर कहा कि कोरोना काल के समय सुरक्षा ही वचाव है तो व्यवसाय करते समय हर कदम खुद को सुरक्षित रखें और लोगों को कोरोना से अधिक से अधिक जागरूक कर इस महामारी से बचने की सलाह दी।

Share:

Leave a Comment