enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही,तीन आरोपियों समेत जप्त हुई शराब....

अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही,तीन आरोपियों समेत जप्त हुई शराब....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज दिनांक 17/05/2020 को थाना अमिलिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक MP53 TA 0464 में अवैध रूप से शराब भरकर सिहावल से सिंगरौली की तरफ जा रहा है उक्त सूचना पर थाना अमिलिया पुलिस द्वारा ग्राम गेरुआ में घेरा बंदी कर उक्त वाहन को पकड़ा गया । वाहन की तलाशी ली गई जो उक्त वाहन क्रमांक mp 53 TA 0464 में 34 पेटी अवैध शराब मिली। जिसके संबंध में वाहन में बैठे व्यकित राजकुमार सिंह गुर्जर पिता विजय कुमार गुर्जर उम्र 30 साल निवासी खमारडीह थाना गढ़वा कन्हैया लाल यादव पिता बाबूराम यादव उम्र 50 साल निवासी कमरहुआ थाना गढ़वा
व रविंद्र कुमार जयसवाल पिता रामकृपाल जयसवाल उम्र 25 साल निवासी खमारडीह थाना गढ़वा जिला सिंगरौली से परिवहन के संबंध में वैध कागजात चाहा गया जो न होना बताया। वैध कागजात न होने की दशा में उक्त 30 पेटी देशी प्लेन मासाला व 4 पेटी गोआ अवैध शराब कीमती 2 लाख रुपया व बोलोरो वाहन क्रमांक mp53 ta 0464 कीमती 5 लाख रुपया को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त किया गया व आरोपी
1 राजकुमार सिंह गुर्जर पिता विजय कुमार गुर्जर उम्र 30 साल निवासी खमारडीह थाना गढ़वा जिला सिंगरौली 2 कन्हैया लाल यादव पिता बाबूराम यादव उम्र 50 साल निवासी कमरहुआ थाना गढ़वा जिला सिंगरौली 3 रविंद्र कुमार जयसवाल पिता रामकृपाल जयसवाल उम्र 25 साल निवासी खमारडीह थाना गढ़वा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर थाना अमिलिया में अपराध क्रमांक 134 /2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया दीपक बघेल, ASI समयलाल वर्मा, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह , धीरेंद्र सिंह बागरी , विवेक द्विवेदी ,सुरेंद्र सिंह ,अखिलेश तिवारी व सतीश कुशवाहा की का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment