enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शपथ लेकर मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

शपथ लेकर मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को मनाया गया। वर्तमान समय में पूरे विश्व में कोविड-19 महामारी का प्रकोप है, डेंगू भी कोरोना की तरह ही घातक बीमारी है। डेंगू एक मच्छरजन्य बीमारी है जो कोरोना की तरह ही विषाणु के संक्रमण से होती हैं।इसका भी कोई वैक्सीन, टीका नही है इसलिए इसे भी हल्के में नही लिया जा सकता है। कोरोना की तरह ही डेंगू का उपचार लाक्षणिक किया जाता है। विगत वर्षो में डेंगू भी भारत तथा विश्व के दूसरे देशों में महामारी का रूप ले चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव ने बताया कि इस रोग के कारण भी विगत वर्षो में देश-प्रदेश में कई मृत्यु हो चुकी है। डेंगू दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी जन-मानस से शपथ लेने की अपील की है कि अपने घर एवं उसके आस-पास ऐसी किसी भी मच्छरजन्य परिस्थितियों को निर्मित नहीं होने देंगे, जिससे कि डेंगू, मलेरिया एवं अन्य वाहक जनित बीमारियों का प्रसार हो सके। सप्ताह में एक बार समस्त पानी के बर्तनों, टंकी, कूलर इत्यादि की साफ-सफाई करेंगे, जिससे उसमें मच्छर के लार्वा न पनपें और मच्छरों की उत्पत्ति न हो। सभी की जागरुकता से जिले को मलेरिया, डेंगू एवं अन्य वाहक जनित बीमारियों से मुक्त बनाया जा सकेगा।
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का किया जा रहा उपचार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा ने बताया कि श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा में कोरोना जांच लैब की मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अभी तक भेजे गए 59 सेम्पल की रिपोर्ट लंबित है। अब उन सैम्पलों को रीवा से जबलपुर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कोरोना रोकथाम की दूसरी गतिविधियां पूर्णतः सक्रियता के साथ की जा रही हैं। कोरोना पांजिटिव 4 भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य भी ठीक है। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं सावधानियों के साथ सहयोग करें और संक्रमित होने से अपना बचाव करें। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि बाहर से सीधी जिले के भीतर प्रवेश करने वाले कोई भी नागरिक अपनी और परिजनों की जानकारी न छुपाएं तत्काल जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम 07822-297521 और 07822-250123 में सूचित करें।

Share:

Leave a Comment