enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के 23 गांव के 52 लोग करोना संदिग्धों की सूची में शामिल ....

सीधी के 23 गांव के 52 लोग करोना संदिग्धों की सूची में शामिल ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के पहले करोना पॉज़िटिव वंश बहोर साकेत के सीधे सम्पर्क में आये लोगों को अब प्रशासन द्वारा होम कोरेंटाइन कर उनके व उनके सम्पर्क में आये लोगों के सतत स्वास्थ्य परीक्षण की रणनीति बना चुका है। जिले के 23 गांवो के 52 व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक चुरहट विधान सभा के 30, सीधी विधान सभा के 9 तथा धौहनी विधान सभा के 13 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी से जारी संशोधित आदेश के अनुसार सीधी, रामपुर नैकिन, मझौली, सिहावल व कुसमी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने संबन्धित ग्रामों हेतु नव गठित टीम के नोडल अधिकारी होंगे। इस टीम में दल प्रभारी के अलावा महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, आंगनबाडी, स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं।
इस टीम द्वारा पहले पूरे गाँव के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा, तत्पश्चात संदिग्ध मरीजों की भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुरूप होम कोरेंटाइन करने के साथ ही संक्रमण रोकने सभी आवश्यक उपाय किये जावेंगे। इनकी प्रतिदिन 14 दिवस तक ट्रेकिंग होगी, मास्क, सेनेटाइजर, आवश्यक दवायेँ मुहैया कराई जावेंगी।
संशोधित आदेश के साथ संलग्न सूची बुरहानपुर कलेक्टर द्वारा भेजी गई जानकारी के अनुरूप है। इसके अनुसार सीधी विकास खंड के ग्राम सलैया के 6, झूमर-4, कोल्हूडीह-4, महराजपुर-2, शिवपुरवा, कोचिला, पड़खुरी, माटा (तनाज़ा टोला), पड़रिया, खिरखोरी, छवारी के 1-1 व्यक्ति, कुसमी विकास खंड के कोड़ार-4, वस्तुआ-2, मझौली विकास खंड के खड़ौरा-2, गिजवार, लोहझर, सिलवार, तिलवारी व पांड से 1-1 तथा रामपुर नैकिन विकास खंड के धनहा-7, चकड़ौर-2, रतवार-2, जमुनिहा, नौगवाँ, चंदरेह, नकबेल एवं मौरा गांव से 1-1 व्यक्ति के परिवार व उसके सम्पर्क में आये लोगों की निगरानी की जानी है।
यह सभी प्रवासी मजदूर हैं। जो महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों में रोजी-रोटी कमाने गये थे। सम्पूर्ण लॉक डाउन के दूसरे चरण के मध्य में वहां से पैदल व अन्य वाहनों में सवार होकर बुरहानपुर तक पहुंचे थे। बुरहानपुर कलेक्टर ने इन्हें 7 मई को एक विशेष बस क्रमांक MP-10 PO-700 से कुल 54 लोगों को सीधी भेजा था। निश्चित ही बस में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हुआ। सूची अनुसार कोल्हूडीह निवासी वंशबहोर साकेत करोना पॉज़िटिव पाया गया। उसके उपरांत अब जाकर संक्रमण फैलाव को रोकने प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है।
महाराष्ट्र से ही आये 5 लोगों में से 2 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद इन्हे मऊगंज से मोटर साइकल में बैठकर लाने वाले 2 लोगों को कोरेंटाइन किया गया या नहीं ? अभी तक नहीं बताया जा सका है।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment