सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में बढ़ती कोरोना मरीजों कि संख्या के बाद भी लोगों के व्यवहार व कार्य में सुधार नहीं आ रहा है,सोशल डिस्टेंसिंग वह लाक डाउन का मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि प्रशासन भी मुस्तैद है वह लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी तारतम्य में आज करीब 4 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 11000 का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि आज दिनांक 14 5 2020 को सोशल डिस्टेंस का पालन न करने धारा 144 के उल्लंघन और सायं 5:00 बजे के बाद भी दुकानें खोले रखने के कारण निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत मिश्रा नायब तहसीलदार सौरव मिश्रा नजूल रा. आई मनोज पांडे के संयुक्त दल ने अंधियारखोर स्थित गुलाम कादिर हार्डवेयर स्टोर पर रुपए 5000 सुंदरम गुप्ता अंधियारखोर कमल फिलिग के सामने रु 5000 शिवाजी किराना नया बस स्टैंड पर रुपए 500 मुस्कान किराना नया बस स्टैंड पर रु 500 पर जुर्माना करते हुए कुल राशि रुपए 11000 का जुर्माना वसूल किया गया