enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विंध्य के सीधी जिले में भी करोना ने पांव पसारा : तीन नये के साथ करोना पॉज़िटिव की संख्या चार हुई : तीन की रिपोर्ट आना बांकी है

विंध्य के सीधी जिले में भी करोना ने पांव पसारा : तीन नये के साथ करोना पॉज़िटिव की संख्या चार हुई : तीन की रिपोर्ट आना बांकी है

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अभी तक करोना संक्रमण से अछूता रहा विंध्य के सीधी जिले में 3 और मरीजों ने आमद दे दी है। अब यहां कुल 4 संक्रमित हो गये हैं। तीन चुरहट विधान सभा क्षेत्र के पूर्वी सिरे के कोल्हूडीह व बढ़ौना के हैं व चौथा सिहावल विधान सभा के ददरी का निवासी है। सभी लोग मुम्बई से चलकर आये हैं।
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा सीधी जिले के तीन और लोगों की रिपोर्ट करोना पॉज़िटिव पाये जाने की पुष्टि कर दी गई है। यह सभी महाराष्ट्र से आये थे व 10 मई से जिला चिकित्सालय सीधी स्थित जे॰एन॰एम॰ कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे। इस प्रकार अब जिले में कुल चार कोविड-19 पॉज़िटिव हो गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी की विज्ञप्ति अनुसार ग्राम कोल्हूडीह का नया मरीज पूर्व में मिले वंश बहोर साकेत के साथ ही सीधी आया था, अन्य 2 में से 1 कोल्हूडीह के समीपी गाँव बढ़ौना का निवासी है तथा तीसरा बहरी थाना अंतर्गत ग्राम ददरी का रहने वाला है। यह कुल 5 लोग 7 मई को कुर्ला से पैदल चलकर नासिक तक आये थे फिर वहां से एक ट्रक में सवार 10 मई को मनगवां उतरे। वहीं सुलभ शौचालय में निवृत्त होने के उपरांत एक टेम्पो में बैठकर मऊगंज आये।
मऊगंज में इन्हें लेने बढ़ौना से 2 मोटर सायकल गई थीं, उसमें बैठकर कमर्जी थाना पुलिस की जांच में संदिग्ध पाये जाने पर कोरेंटाइन सेंटर सीधी भेज दिया गया था। इनमें से एक महिला, एक बच्चे सहित एक और साथी के जांच नमूने की रिपोर्ट नहीं आई है। प्रशासन द्वारा मोटर सायकल चालकों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी कोरेंटाइन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अभी सिर्फ कोल्हूडीह गाँव ही कैंटोनमेंट जोन रहेगा। क्योंकि बढ़ौना व ददरी के मरीज अपने गाँव पहुँच ही नहीं पाये थे।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment