सीधी (ईन्यूज एमपी)-ग्रीन जोन सीधी में धीरे धीरे कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, पिछले कुछ दिनों तक सीधी जिला कोरोनावायरस सुरक्षित था लेकिन मुंबई से आए बंशबहोर साकेत ने जिले में कोरोना का आगाज किया था । वही अब जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के बाद पता चला है कि जिले में तीन नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं,इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है। बता दे कुछ दिनों पूर्व तक सीधी जिला ग्रीन जोन व सुरक्षित माना जा रहा था, लेकिन प्रवासी मजदूरो कि वापसी के साथ साथ जिले में कोरोना की दस्तक हो गई है,साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है,बीते 11 तारीख को कोल्हूडीह निवासी बंशबहोर साकेत कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं अब कोल्हूडीह, बढ़ौना और ददरी गांव से भी एक एक मजदूर जो मुंबई से ही आए थे, उनकी रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ते ही जिले में हड़कंप मच गया है, जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है जबकि स्वास्थ्य अमला इन तमाम बातों से अनजान बना हुआ है, कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन तक जारी नहीं की गई कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दी गई।