सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में दिहाड़ी मजदूरों को राशन कि किल्लत से जूझना पड़ रहा है,लाक डाउन के कारण एक ओर जहां सभी काम बंद है तो वहीं राशन कि परेशानी को लेकर दिहाड़ी मजदूरों का हुजूम कलेक्ट्रेट परिसर में घूम रहा हैं। जी हां बता दें कि कलेक्टर परिसर में राशन कि समस्या लेकर पहुंचे दिहाड़ी मजदूरो ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है कूपन सिस्टम जब से लागू हुआ है तभी से राशन मिलना भी छुट गया है,पहले तो किसी कदर काम कर के दिन भर में रोजी-रोटी का जुगाड हो जाता था लेकिन इस बंदी के चलते न तो काम है और न ही अनाज...? कलेक्टर पहुंचे मजदूरों कि व्यथा से एक बात तो जाहिर है कि भले ही शासन इनके उत्थान हेतु कितने ही कदम क्यू न उठा ले लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों कि उदासीनता सब गुड़ गोबर कर देती है।