सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोल्हूडीह छावनी में बदला हुआ है, एहतियातन उक्त क्षेत्र से अवागमन बंधकर दिया गया है,व घर घर जांच की जा रही है। बता दें कि जिले में कल कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उनके घर के आसपास के क्षेत्र को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। सर्विलेंस दल का गठन कर शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सभी कार्यवाहियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं। कंटेनमेंट एरिया में निर्धारित प्रोटोकाल के तहत की जा रही कार्यवाही ——- 👉 कंटेनमेन्ट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। 👉गठित दलों के द्वारा घर-घर सर्वे किया जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 👉 एंट्री एग्जिट प्वाईन्ट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जा रही है।