enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *पथरौला पुलिस का सराहनीय कार्य, बना क्षेत्र में चर्चा का विषय*

*पथरौला पुलिस का सराहनीय कार्य, बना क्षेत्र में चर्चा का विषय*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पथरौला प्रभारी योगेश मिश्रा के अगुआई में इस कोरोनावायरस नामक वैश्विक महामारी के दौर में पथरौला पुलिस द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आज महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आये प्रवासी मजदूरों को पैदल घर जाते हुए देखकर स्थानीय स्तर पर वाहन व्यवस्था कर उन्हें घर तक पहुंचाया गया। क्षेत्र अन्तर्गत संचालित बैंकों में पहुंच कर उपस्थित लोगों को कोरोनावायरस नामक वैश्विक महामारी के संबंध जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की गई। साथ ही क्षेत्र में आने वाले प्रवासी मजदूरों खासकर हरिजन व आदिवासी बस्तियों के मुहल्ले में जाकर सभी से इस महामारी के दौर में एहतियात बरतने की गुजारिश की गई। इतना ही नहीं चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा द्वारा क्षेत्रिय युवाओं व अपने स्टाप के सहयोग से खाद्य सामग्री भी प्रर्याप्त मात्रा में एकत्रित कर चौकी में रखी गई है। और वह सामग्री साइकल अथवा पैदल दूसरे प्रदेशों सहित जिले में जाने वाले प्रवासी मजदूरों को दी जाती है। साथ ही बर्तन आदि की व्यवस्था की गई है। जिससे पैदल चलने वाले मजदूरों को भोजन व्यवस्था नास्ता कराने के बाद आगे के लिए रवाना किया जाता है। क्षेत्र अन्तर्गत चौकी प्रभारी और उनकी टीम के सराहनीय कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share:

Leave a Comment